आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शुरू

 



जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर (दुमका)। प्रखंड सभागार गोपीकांदर में गुरुवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण में ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका बोबी कुमारी और पीएचडी कनिष्ठ अभियंता विवेक कुमार प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहले दिन प्रतिभागियों का परिचय ‘फिश बोल एक्टिविटी’ के माध्यम से कराया गया। साथ ही समस्या-आधारित गतिविधियों पर चर्चा कर समाधान खोजने की प्रक्रिया पर बल दिया गया।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण आगामी दिनों में विभिन्न विषयों पर केंद्रित रहेगा। इसका उद्देश्य ग्रामस्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दक्ष बनाना है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर सकें। प्रशिक्षुओं में पोषण सखी, पंचायत सेवक और जेएसएलपीएस प्रतिनिधि शामिल हैं।कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह, जेएसएलपीएस बीपीएम निरंजन तिवारी, प्रदान संस्था की सालोनी कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने